फैक्ट्री के निदेशक को गिरफ्तार करने की मांग, सोमवार को भी धरने पर रहे आल्पस फैक्ट्री कर्मचारी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की दवा फैक्ट्री आल्पस का संचालन शुरू करवाने तथा लंबित वेतन और ईपीएफ का भुगतान कराने की मांग को लेकर मुखर आल्पस फैक्ट्री…

alps

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की दवा फैक्ट्री आल्पस का संचालन शुरू करवाने तथा लंबित वेतन और ईपीएफ का भुगतान कराने की मांग को लेकर मुखर आल्पस फैक्ट्री के श्रमिक-कर्मचारी गांधी पार्क चौघानपाटा में धरने पर जुटे रहे। कर्मचारियों ने दो टूक चेतावनी दी कि वह मांग पूरी हुए बगैर आंदोलन से वापस नहीं जाएंगे। सभी ने एक स्वर में फैक्ट्री के डायरेक्टर जयेश शुक्ला को गिरफ्तार करने की मांग भी उठाई।

diputy speaker ko gyapan dete factory karmi

आल्पस फैक्ट्री के कर्मचारी चौथे रोज सोमवार को भी पूर्वाह्न 11 बजे से यहां गांधी पार्क में धरने पर डट गए।

जहां उन्होंने सभा कर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधक ने उनके साथ घोर अन्याय किया है और शासन-प्रशासन इन अन्याय की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने शासन-प्रशासन से हस्तक्षेप कर इस मामले पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने पर आत्मदाह किया जाएगा। डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान भी आंदोलित कर्मचारियों से मिले और उनकी मांगों पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों से भी वार्ता की। इस मौके पर में विभिन्न संगठनों के प्रकाश तिवारी, त्रिलोचन जोशी, प्रकाश चंद्र उनियाल, पूरन ​सिंह भंडारी, हेमंत रावत, बलवंत बिष्ट, शेखर जोशी, ममता भंडारी, मंजुला साह, सुरजीत, राजू गिरी, अशोक साह आदि मौजूद थे।