Almora- एसएसजे परिसर (ssj campus) के सभी विभागों व कार्यालयों को किया गया सैनेटाइज

अल्मोड़ा (Almora), 21 अप्रैल 2021- सोबन सिंह जीना परिसर (ssj campus) में आज सभी विभागों एवं कार्यालयों को सैनेटाइज किया गया। इस दौरान परिसर निदेशक…

almora

अल्मोड़ा (Almora), 21 अप्रैल 2021- सोबन सिंह जीना परिसर (ssj campus) में आज सभी विभागों एवं कार्यालयों को सैनेटाइज किया गया। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. तिवारी खुद भी मौजूद रहे।

गौरतलब है ​कि बीते दिनों एसएसजे परिसर (ssj campus) के एक गर्ल्स हॉस्टल में कर्मचारियों समेत कई छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एहतियातन परिसर को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़े…

Almora- लंबित मामलों को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने विस उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Almora- डॉ. मेहता ने निधन पर डे केयर संस्था के सदस्यों ने जताया शोक

परिसर निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने सेनिटाइज कर रहे कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें कोरोना के निर्देशों का अनुपालन आवश्यक रूप से करना होगा एवं स्वयं का बचाव करते हुए अपने कार्यालय एवं विभाग को कोरोना से मुक्त रखने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने समस्त विभागों, विभागीय कार्यालयों को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर डॉ. ललित चंद्र जोशी, डॉ. चंद्र प्रकाश फुलोरिया, राजेन्द्र सिंह बगडवाल, प्रमेश टम्टा, गणेश तिवारी, हेमलता अवस्थी, पूरन कनवाल, राजेन्द्र, शेर सिंह बघरी, नंदा बल्लभ सनवाल, सुरेश बघरी, भीम सिंह, महेश कुमार, पप्पू, मुकेश, सतीश, जीतू, राजपाल, मोहन सिंह रावत, चंदन सिंह, आरएस बिष्ट, सतीश बाल्मीकि, हरेंद्र, नंदी देवी, हेमा नगरकोटी, भुवन चंद्र विद्यार्थी,

मोहन सिंह ढैला, धन सिंह मेर, चंदन कनवाल, हरेंद्र सिंह, रमेश चंद्र, प्रमोद भट्ट आदि ने सेनेटाइजेशन हेतु अपना सहयोग दिया। निदेशक प्रो. तिवारी ने सेनिटाइजेशन हेतु उपस्थित समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos