Almora- अजीत कार्की दूसरी बार बने हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष

अल्मोड़ा, 16 मार्च 2021Almora– हिंदू नव वर्ष व नव कार्यकारणी के गठन को लेकर आज हिंदू सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान…

ajit karki

अल्मोड़ा, 16 मार्च 2021
Almora
हिंदू नव वर्ष व नव कार्यकारणी के गठन को लेकर आज हिंदू सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आगामी हिंदू नव वर्ष की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान सर्वसम्मति से अजीत कार्की को पुन: हिंदू सेवा समिति का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा किशन लाल व मनोज वर्मा को उपाध्यक्ष, कमल साह व वैभव पांडे को सचिव, दीपक वर्मा, दीपक साह व चंदन बहुगुणा को संयुक्त महामंत्री, नीरज वर्मा कोषाध्यक्ष व गोपाल चम्याल को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह भी पढ़े…

Almora- गैरसैंण कमीश्नरी (Gairsain mandal) के विरोध में निकाली रथ यात्रा

almora 36

वही, वरिष्ठ सदस्य आशीष वर्मा, मनीष जोशी, यशवंत पवार, दिनेश रावत, गोविंद मटेला, करन साह लमगड़िया, हरीश कनवाल, अभय साह, सुशील साह, दीपक साह, संगम पांडे, हेम तिवारी, भैरव गोस्वामी, मनोज पाठक, संजय वर्मा, अनिल वर्मा, भुवन वर्मा, पवन वर्मा, गिरीश साह, राकेश साह, कृष्णा बहादुर, बलवंत राणा व पवन साह को समिति का संरक्षक बनाया गया।

यह भी पढ़े…

Almora- वन संपदा बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान जरूरी: सीडीओ

इस दौरान निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 13 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभा यात्रा सिद्ध नौला पलटन बाजार से नंदा देवी प्रांगण तक निकलेगी।

इस शोभा यात्रा में नगर क्षेत्र के सभी सांस्कृतिक दलों के अलावा बाहर से सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया जाएगा बैठक में सभी सदस्य मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos