Almora — बियरशिवा स्कूल के छात्र ऐरन ने बढ़ाया अल्मोड़ा का मान, राज्यस्तरीय आनलाइन चैस प्रतियोगिता का जीता खिताब

Almora- Aeron of Bearshiva School raises Almora’s value उत्तराखण्ड इन्टर स्कूल आनलाइन चैस प्रतियोगिता में बियरशिवा स्कूल अल्मोड़ा (Almora) के विद्यार्थी ऐरन सिंह ने मारी…

Almora- Aeron of Bearshiva School raises Almora's value

Almora- Aeron of Bearshiva School raises Almora’s value

उत्तराखण्ड इन्टर स्कूल आनलाइन चैस प्रतियोगिता में बियरशिवा स्कूल अल्मोड़ा (Almora) के विद्यार्थी ऐरन सिंह ने मारी बाजी क्यू एंड क्यू मेंटर्स ओेर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित आनलाइन उत्तराखण्ड इंटर स्कूल चैस प्रतियोगिता के 14 वर्ष की आयु से अधिक वर्ग के प्रतिभागियों में वियरशिवा स्कूल अल्मोड़ा के विद्यार्थी ऐरन सिंह ने बाजी मारी।


6 दिसम्बर से शुरु हुयी इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के 150 विद्यालयों के 1000 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 27 दिसम्बर 2020 को खेले गये फाइनल मुकाबले में ऐरन सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्धी अनुराग को हराकर विजय प्राप्त की। ऐरन वियरशिवा विद्यालय अल्मोड़ा (Almora)
में कक्षा 12 के छात्र हैं इससे पहले भी वह कई इन्टर स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विजेता रहे हैं।

जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar Festival) की तैयारियां पूरी

ऐरन की इस सफलता के लिए विद्यालय में प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे द्वारा उन्हें उनके अभिभावक सहित सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


उसकी इस विजय पर विद्यालय प्रबंधक तिलक राज तलवार तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी शुभकामनायें प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/