Almora-अधिवक्ता और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत जोशी का निधन, दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में ली अंतिम सांस

अल्मोड़ा,10 अप्रैल 2024 अधिवक्ता और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत जोशी का निधन हो गया है। वह 57 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार…

Almora- Advocate and badminton player Prashant Joshi passes away

अल्मोड़ा,10 अप्रैल 2024


अधिवक्ता और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत जोशी का निधन हो गया है। वह 57 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन पर अधिवक्ताओ,खेल क्षेत्र से जुड़े लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त किया है।


उनके निधन पर विधायक मनोज तिवारी,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,बैडमिंटन कोच डीके सेन,उत्तरांचल बैडमिंटन एशोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी,राम अतवार,सुरेश कर्नाटक,जगमोहन फर्त्याल,एडवोकेट शेखर लखचौरा,उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी,बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन,चिराग सेन,ध्रुव रावत,स्मृति नगरकोटी,पूर्व पालिका सभासद हेम तिवारी,व्यापार मंडल के जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,डॉ संतोष बिष्ट आदि ने दुख जताया है।