अल्मोड़ा , 30 अक्टूबर 2021
अल्मोड़ा नगर के पाण्डेखोला में खतरे का सबब बने एक सूखे पेड़ को आपदा विभाग की टीम और फायर बिग्रेड की टीम ने सुरक्षित तरीके से गिरा दिया है।
बताते चले कि पांडेखोला बाईपास से नीचे की तरफ एक सूखे पेड़ से हादसे की आशंका थी, यह सूखा पेड़ विद्युत तारों के ऊपर टूट कर लटक गया था।
इस संबंध में पालिका सभासद अमित साह(मोनू) और व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी को अवगत कराया था। इसको संज्ञान में लेते हुए आपदा अधिकारी राकेश जोशी ने तत्काल फायर ब्रिगेड एवं आपदा की टीम को मौके पर भेजा एवं उस पेड़ को सुरक्षित तरीके से गिरा।
लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) ने आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी,आपदा की टीम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद,फायर ब्रिगेड की टीम,विद्युत विभाग की