कोविड कर्फ्यू के बीच अल्मोडा (Almora) प्रशासन ने सब्जी और फलों की कीमते तय कर दी है। उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा, सोमेश्वर और अन्य स्थानीय बाजारों से सब्जियों को महंगी दामों में बेचे जाने की शिकायतें आ रही थी। और इसके चलते प्रशासन ने सब्जियों की कीमते तय कर दी है।
Corona (कोरोना) आज उत्तराखंड में 168 की मौत
उन्होनें सब्जी और फल विक्रेताओ से प्रशासन द्वारा तय किये गई दरों पर ही बेचने की अपील करते कहा है कि इससे अधिक रेट पर सब्जी और फल बेचने वालों पर कालाबाजारी अधिनियम 1980 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
Corona update- अल्मोड़ा में सोमवार को 6 ने गंवाई जान, 80 पहुंची मृतकों की संख्या
यहां देखें लिस्ट