Almora: कलक्ट्रेट परिसर में कई अधिवक्ताओं ने लगाया कोरोना का टीका

अल्मोड़ा (Almora), 15 मई 2021- जिला बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ताओं व उनके परिवारजनों को जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया के दिशा—निर्देशन पर कलक्ट्रेट…

almora

अल्मोड़ा (Almora), 15 मई 2021- जिला बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ताओं व उनके परिवारजनों को जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया के दिशा—निर्देशन पर कलक्ट्रेट परिसर में वैक्सीन लगायी गयी।

गांव वालों ने कोरोना (Corona) से मरे बुजुर्ग का अंतिम संस्कार से किया इनकार, पुलिस वालों ने निभाया मानवता धर्म

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार ने अधिवक्ताओं तथा उनके परिजनों को टीकाकरण की मांग जिला अधिकारी से विगत दिनों की गयी थी। अधिवक्ताओं की मांग के बाद जिलाधिकारी ने आज टीकाकरण करवाया।

कोरोना (corona) का कहर: अल्मोड़ा में आज मिले रिकॉर्ड 376 नए संक्रमित, 3 की मौत

सुबह 11 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। जो शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान दर्जनों अधिवक्ताओं तथा उनके परिवाजनों ने कोरोना का टीका लगवाया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश परिहार ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए टीकाकरण से छूट गये अधिवक्ताओं का भी शीघ्र टीकाकरण करवाने की मांग की है।

Corona: युवाओं के लिए इस तिथि को पहुंचेगी 7 हजार डोज, 45 प्लस के लिए वैक्सीन का संकट

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष भानु तिलारा, रोहित कार्की, योगेश नयाल, कुंदन लटवाल, भूपेन्द्र मियान, दीप जोशी, भुवन पाण्डे, कुंदन भण्डारी, धन सिंह कार्की, देवीदत्त शर्मा, पंकज आर्या, हरीश चिलवाल, मुरली भट्ट, मोहित कपकोटी, जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, किरन साह, काम्या चुबडाल, साहिल जोशी, पूनम मिश्रा, किरन आर्या आदि मौजूद थे।