अल्मोड़ा,23 अगस्त 2020- मनियागर से हल्द्वानी जा रही एक कार खाई में गिर गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा हल्द्वानी से मनियागर जा रही अल्टो कार- uk 06 an 4836 अचानक अनियंत्रित हो कर लगभग 90 फिट गहरी खाई में जा गिरी.
कार में गिरीश जोशी पुत्र तारा दत्त जोशी 44 तथा कौस्तुब जोशी पुत्र एसडी जोशी 34 गंभीर रूप ले घायल हो गए वहाँ से जा रहे लोगों ने मदद देते हुए बाड़ेछीना पहुंचाया जहां से 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुचाया गया.
यहां उपचार के दौरान गिरीश चंद्र जोशी ने दम तोड़ दिया .
कौस्तुब जोशी का उपचार किया जा रहा है.सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी. पूर्व विधायक मनोज तिवारी , जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पांडे भी अस्पताल पहुंच गए थे.