Almora-आप प्रत्याशी अमित जोशी ने किया विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क

अल्मोड़ा विधानसभा में आप प्रत्याशी अमित जोशी का जनसंपर्क अभियान जारी है। आज बुधवार को आप प्रत्याशी अमित जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ क्वाड़खोला,नृसिंहबाड़ी,टम्टा मोहल्ला…

Almora-AAP candidate Amit Joshi did public relations

अल्मोड़ा विधानसभा में आप प्रत्याशी अमित जोशी का जनसंपर्क अभियान जारी है। आज बुधवार को आप प्रत्याशी अमित जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ क्वाड़खोला,नृसिंहबाड़ी,टम्टा मोहल्ला हर घर दस्तक के माध्यम से जन सम्पर्क किया।


जनसंपर्क के दौरान आप प्रत्याशी अमित जोशी और कार्यकर्ताओं ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनसे आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमित जोशी को वोट देने की अपील की।


आप प्रत्याशी अमित जोशी ने लोगों को उत्तराखण्ड के बारे में आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया गया। आप नेता ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के 21 वर्षों के बाद भी आज भी लोग बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए तरस रहे है और अभी तक की सरकारें इन मुद्दो को करने में विफल साबित हुई है।ना ही सरकारों ने पलायन को रोकने का प्रयास किया है।


आप प्रत्याशी जोशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में पहली बार 70 विधानसभाओं में चुनाव लड़ रही है। उन्होने लोगों से ईमानदार सरकार के लिए आप को वोट देने की अपील की।


आप प्रत्याशी अमित जोशी के साथ जनसंपर्क में अखिलेश टम्टा, संदीप नयाल,नंदन लाल शाह,प्रकाश कांडपाल,सुधीर कुमार,नवीन आर्य,हरीश बेलवाल आदि आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।