Almora- रविवार को आग बुझाने में झुलसी महिला ने तोड़ा दम

अल्मोड़ा Almora। विगत रविवार को ठाणा मठेना गांव में लगी दावाग्नि को बुझाने में झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया है। Almora- महिला कांग्रेस को…

Almora

अल्मोड़ा Almora। विगत रविवार को ठाणा मठेना गांव में लगी दावाग्नि को बुझाने में झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया है।

Almora- महिला कांग्रेस को करेंगे मजबूत- बोली जिलाध्यक्ष लता तिवारी

बताते चले कि ग्राम पंचायत ठाणा मठेना के जंगल में विगत रविवार 24 जनवरी को भीषण आग लग गई थी। ग्रामीण लोग आग बुझाने में लगे थे कि इसी बीच साह और बहू दावाग्नि में घिर गई और बुरी तरह से झुलस गई थी।

ग्रामीणों ने उन्हे किसी तरह से बाहर निकालकर अल्मोड़ा जिला अस्पताल भर्ती कराया था और दोनों की हालत ठीक ना होने पर उन्हे हायर सेंटर के लिये रिफर कर दिया था। सरस्वती देवी 95 प्रतिशत तक जल गई थी जबकि उनकी बहू हेमा भी 40 प्रतिशत झुलस गई थी।

अल्मोड़ा पहुंचे सीएम का विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका


60 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी हीरा सिंह ने गुरूवार की सुबह दम तोड़ दिया। उनकी 30 वर्षीय बहू हेमा पत्नी नारायण सिंह अभी भी अस्पताल भर्ती है। वन पंचायत सरपंच गिरधर सिंह ने सरस्वती देवी की मत्यृ पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/