अल्मोड़ा:: यहां नदी में गिरा सिलेंडरों से भरा ट्रक चालक सहित दो की मौत

Almora: A truck loaded with cylinders fell into the river here, two people including the driver died अल्मोड़ा, 29 जून 2024— सेराघाट के समीप टानी…

Almora: A truck loaded with cylinders fell into the river here, two people including the driver died

Almora: A truck loaded with cylinders fell into the river here, two people including the driver died

अल्मोड़ा, 29 जून 2024— सेराघाट के समीप टानी मंगलता में सिलेंडर से भरा एक ट्रक नदी में गिर गया। इस हादसे में चालक सहित दो की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसा शुक्रवार देर रात का है। जानकारी मुताबिक एलपीजी सिलेंडर लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा ट्रक संख्या- UK 04 CB-3110 अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग में मंगलता से आगे टानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर जैगन नदी में गिर गया। ट्रक में लदे सभी सिलेंडर खाई व नदी में बिखर गए।

घटना की सूचना ग्राम प्रहरी ने दी और इसके बाद धौलछीना थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। खाई में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर अचेत अवस्था मे पड़े थे। आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से दोनों को सीएचसी धौलछीना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र प्रवीन सिंह, निवासी कर्मी थाना कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई है। दूसरे व्यक्ति को परिचालक बताया जा रहा है जिसकी पहचान अभी नहीं हहो पाई है।