अल्मोड़ा : चारा काटने जंगल गई किशोरी पहाड़ी से गिरी, घायल (Injured)

अल्मोड़ा, 30 अप्रैल 2020अल्मोड़ा में पशुओं के लिए चारा काटने जंगल गई एक किशोरी पहाड़ी से गिरकर घायल (Injured) हो गई. परिजन किशोरी को लेकर…

अल्मोड़ा, 30 अप्रैल 2020
अल्मोड़ा में पशुओं के लिए चारा काटने जंगल गई एक किशोरी पहाड़ी से गिरकर घायल (Injured) हो गई. परिजन किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा—नैनीताल जिले (Almora — Nainital District) की सीमा से लगा गांव क्वारब निवासी कोमल उम्र 15 वर्ष पुत्री सुंदर सिंह आज सुबह पशुओं के लिए चारा काटने जंगल गई थी. जहां पहाड़ी में घास काटने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल पड़ा और वह असंतुलित होकर खाई में गिर पड़ी.

चारा काटने जंगल गई अन्य महिलाएं किसी तरह किशोरी को लेकर घर पहुंचे. जिसके बाद परिजन किशोरी को जिला अस्पताल लाएं. जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. हादसे में किशोरी के हाथ, पांव व चेहरे में चोटें आई है.