Almora: A seminar will be held on February 3 on the occasion of the 89th birth anniversary of eminent businessman Late Jagat Singh Bisht.
अल्मोड़ा, 31 जनवरी 2023-जगत मोहनी फाउण्डेशन की ओर से अल्मोड़ा नगर के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी स्व. जगत सिंह बिष्ट की 89 वीं जयन्ती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इस संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई दिग्गज शामिल रहेंगे। संगोष्ठी में पर्यटन के साथ पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम शुक्रवार 3 फरवरी 2023 को दोपहर 02:00 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम शाही सभागार, होटल शिखर अल्मोड़ा में आयोजित होगा।
फाउंडेशन की संयोजक मोहनी बिष्ट ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत होंगे। जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में एसएसजे विवि के कुलपति प्रो.जगत सिंह बिष्ट उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा, अल्मोड़ा के विधायक मनोउज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।