अल्मोड़ा: एनटीडी में व्यस्त सड़क में तीखे मोड़ में बना गड्ढ़ा बना खतरे का सबब, शायद विभाग को पता नहीं

Almora: A pothole in a sharp turn on a busy road in NTD is a cause of danger, perhaps the department is not aware of…

almora-a-pothole-in-a-sharp-turn-on-a-busy-road-in-ntd

Almora: A pothole in a sharp turn on a busy road in NTD is a cause of danger, perhaps the department is not aware of it

अल्मोड़ा, 03 अप्रैल 2024- अल्मोड़ा के एनटीडी से कसारदेवी को जोड़ने वाली व्यस्त सड़क में संकरे और तीखे मोड़ में बना गड्ढ़ा दुर्घटना को न्यौता दे रहा है।लेकिन इस गड्ढ़े की जानकारी या तो विभाग को नहीं है या फिर ऑल इज वैल वाली कहानी चल रही है।


एनटीडी के समीप वन विभाग के मृग विहार कार्यालय के समीप कसारदेवी मार्ग पर तीखे मोड़ पर यह गड्ढ़ा कई दिनो से दुर्घटना का सबब बना हुआ है, लोगों का कहना है कि गड्ढा एकदम मोड पर बना है और सड़क की बनावट ऐसी है कि उसपर वाहन से चढ़ने या उतरने के दौरान विपरीत दिशा से आने वाला वाहन दिखाई ही नहीं देता। जिससे कई बार अचानक वाहन को किनारे ले जाने की जरूरत‌ के दौरान वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त‌ होने की आशंका है

कई दोपहिया वाहन सवार तो इस गड्ढ़े की चपेट में आकर चोटिल भी हो गए है। इस सड़क से नियमित सार्वजनिक और निजी वाहनों के अलावा कई पर्यटक वाहन भी चलते हैं ऐसे में कभी भी कोई हादसा सामने आ सकता है। लोगों का कहना है कि पीडब्लूडी विभाग को इसकी जानकारी भी है वाबजूद इस गड्ढ़े की मरम्मत की जहमत नहीं उठाई जा रही है।