अल्मोड़ा: पिकप वाहन में ले जाई जा रही थी 9 सवारियां, पुलिस टीम ने पकड़ा वाहन सीज

Almora: 9 passengers were being transported in a pickup vehicle, police team seized अल्मोड़ा: यातायात नियमों पर लापरवाही को लेकर पुलिस प्रशासन का सख्त अभियान…

Screenshot 2024 1112 124854

Almora: 9 passengers were being transported in a pickup vehicle, police team seized

ओवर सवारी भरे वाहनों के विरुद्ध भतरौजखान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,मालवाहक पिकअप में 9 सवारियां बैठाने वाले चालक पर कार्यवाही, पिकअप सीज, चैकिंग के दौरान 7 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही

अल्मोड़ा: यातायात नियमों पर लापरवाही को लेकर पुलिस प्रशासन का सख्त अभियान जारी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है।


थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में सोमवार को थाना भतरौजखान क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला।


इस दौरान भिकियासैंण चौकी क्षेत्र में एक माल वाहक पिकअप में 9 यात्री सवार थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए पिकअप सीज किया गया।


इसके अतिरिक्त ओवर सवारी बैठाकर चला रहे 2बस, 4 टेक्सी बुलेरो चालकों का कोर्ट चालान किया गया और सभी 7 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।


चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के चालान किये गये।