Almora- बुधवार को कोरोना के 9 नए केस (new cases of Corona)

Almora – 9 new cases of Corona

Almora – 9 new cases of Corona on Wednesday

अल्मोड़ा, 06 जनवरी 2021-अल्मोड़ा में बुधवार को कोरोना के 9 नए केस (new cases of Corona) सामने आए हैं, इस आंकड़े के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3254 पहुंच गई है।

Almora Breaking— जहर खाकर युवक ने दी जान, यहां मिला शव

जानकारी के अनुसार बुधवार को चौखुटिया से 3, ताड़ीखेत में 2, ताकुला 2 के अलावा 2 अल्मोड़ा लोकल से पाए गए। दोनों कर्नाटकखोला व खोल्टा से हैं

Almora— रोडवेज कर्मचारी 9 जनवरी को करेंगे चक्काजाम, ये है मांगें

इन नए संक्रमित मामलों के बाद अल्मोड़ा में कुल केस 3254 पहुंच गए हैं, जिनमें 3155 स्वस्थ्य घोषित हो गए हैं और एक्टिव केसों की 74 पहुंच गई है।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Corona in uttarakhand- 5 मौतें 227 नए केस