शिक्षा Archives – Page 3 Of 60 – उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2021उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। Almora में 5 और रानीखेत…

शिक्षा Archives - Page 3 Of 60 - उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2021
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद
की ओर से आयोजित उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। Almora में 5 और रानीखेत में 3 कुल 8 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें कुल पंजीकृत 3337 में से 3080 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।


आज उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। सुबह 10 से 12.30 तक पहली पाली में यूटीईटी प्रथम परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 1613 में से 1484 ने परीक्षा दी। जबकि 129 ने परीक्षा छोड़ी वही, दूसरी पाली दिन में 2 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। इसमें यूटीईटी द्वितीय परीक्षा आयोजित हुई। इसमें कुल पंजीकृत 1724 अभ्यर्थियों में से 1596 परीक्षा में शामिल हुए, 128 ने परीक्षा छोड़ी।

8 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में दोनों पालियों में Almora नगर के राबाइंका Almora में 400, राइंका Almora में 460, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में 371, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 364, एडम्स इंटर कॉलेज में 372 ने परीक्षा दी। जबकि रानीखेत के मिशन इंटर कॉलेज में 369, राबाइंका रानीखेत में 274, नेशनल इंटर कॉलेज में 470 ने परीक्षा दी।

यह भी पढ़े…

Almora- बियरशिवा विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल का हुआ वितरण

परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से प्रभारी डीईओ प्रारंभिक हरीश चंद्र रौतेला को नोडल अधिकारी बनाया गया था। जबकि 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/