Almora- 3080 अभ्यर्थियों ने दी यू-टीईटी की परीक्षा, 257 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2021उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। Almora में 5 और रानीखेत…

almora exam ko lekar faisala

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2021
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद
की ओर से आयोजित उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। Almora में 5 और रानीखेत में 3 कुल 8 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें कुल पंजीकृत 3337 में से 3080 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

देखिए सांस्कृतिक नगरी almora में holi की धूम-  हो मुबारक मंजरी फूलों भरी@uttranews


आज उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। सुबह 10 से 12.30 तक पहली पाली में यूटीईटी प्रथम परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 1613 में से 1484 ने परीक्षा दी। जबकि 129 ने परीक्षा छोड़ी वही, दूसरी पाली दिन में 2 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। इसमें यूटीईटी द्वितीय परीक्षा आयोजित हुई। इसमें कुल पंजीकृत 1724 अभ्यर्थियों में से 1596 परीक्षा में शामिल हुए, 128 ने परीक्षा छोड़ी।

Almora- निजीकरण के विरोध में बैंको में हड़ताल@uttranews

8 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में दोनों पालियों में Almora नगर के राबाइंका Almora में 400, राइंका Almora में 460, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में 371, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 364, एडम्स इंटर कॉलेज में 372 ने परीक्षा दी। जबकि रानीखेत के मिशन इंटर कॉलेज में 369, राबाइंका रानीखेत में 274, नेशनल इंटर कॉलेज में 470 ने परीक्षा दी।

यह भी पढ़े…

Almora- बियरशिवा विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल का हुआ वितरण

Almora- Online ठगी के आरोपी पुलिस गिरफ्त में, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला@uttranews

परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से प्रभारी डीईओ प्रारंभिक हरीश चंद्र रौतेला को नोडल अधिकारी बनाया गया था। जबकि 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/