Almora Breaking- अवैध गांजा के साथ 3 तस्कर दबोचे, यहां बेचने का था प्लान

अल्मोड़ा, 06 फरवरी 2021Almora– नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। 12 किलो से अधिक अवैध…

almora

अल्मोड़ा, 06 फरवरी 2021
Almora
नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। 12 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी सीज किए गए है।

थाना भतरौंजखान की पुलिस टीम द्वारा मोहान चैक पोस्ट के पास वाहन संख्या- यूके-04टी 6646 मोटरसाईकिल को चेक किया।

Snowfall- Almora के कई स्थानों में बर्फबारी, तस्वीरों में देखिएं जन्नत सा नजारा

दोपहिया वाहन में सवार इरशाद उम्र 26 पुत्र अली हुसैन, निवासी पूछड़ी रामनगर नैनीताल, शाकिर उम्र 35 पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी टाण्डा मल्लू रामनगर के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में 5.346 किलोग्राम गांजा एवं वाहन संख्या- यूके 04पी-6989 के चालक जितेन्द्र कुमार उम्र 20 पुत्र जंगबहादुर, निवासी पूछड़ी रामनगर नैनीताल के कब्जे से टाट के बोरे में 7.320 किलोग्राम कुल 12.666 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 51000 रुपये तक आंकी जा रही है।

Almora – वरिष्ठ व्यापारी मुमताज खान का निधन, जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस

थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि तीनो अभियुक्त पौड़ी गढ़वाल के किंगोलीखाल गांव से गांजा लेकर रामनगर बेचने हेतु ले जा रहे थे। जिनमें से इरशाद ट्रक ड्राइवर, शाकिर लाईनमैन तथा जितेन्द्र कुमार मजदूरी का कार्य करता है।

थानाध्यक्ष अहमद ने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में एसआई ललित दिगारी, कांस्टेबल नवीन पाण्डे व दीप कुमार आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/