Almora- यहां मृत अवस्था में मिले गुलदार के तीन भ्रूण

अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील में मिले गुलदार के तीन मृत भ्रूण सोमेश्वर (Almora) अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील में गुलदार के तीन मृत भ्रूण मिले है।…

अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील में मिले गुलदार के तीन मृत भ्रूण

सोमेश्वर (Almora) अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील में गुलदार के तीन मृत भ्रूण मिले है। पशु चिकित्साधिकारी की देखरेख में भ्रूण को नष्ट कर दिया गया है।


मामला सोमेश्वर वन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मल्लीखोली (अर्जुनराठ) का है। रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि गांव में गुलदार के तीन मृत भ्रूण पड़े हुए है
इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी को मौके पर भेजा गया।

दर्दनाक: 7 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, परिजनों में मचा कोहराम


Almora वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने बताया कि वन विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सोमेश्वर के पशु चिकित्सालय में भ्रूण का परीक्षण करवाया। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त भ्रूणो का पोस्टमार्टम नही हो सकता है। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा तीनों भ्रूणो का परीक्षण करने के बाद सोमवार को सोमेश्वर वन रेंज में तीनों भ्रूणो को जलाकर नष्ट कर दिया गया है।

Almora- शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई- अनुशासनहीन शिक्षक का किया डिमोशन, पढ़ें पूरी खबर

खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें