अल्मोड़ा, 2 अक्टूबर,2021
विगत दिवस 1 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल सोबन सिंह जीना राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान अल्मोड़ा में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर 27 लोगों ने रक्तदान किया।
नर्सिंग एंड पैरामेडिकल एम्प्लॉयी वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा आयोजित इस शिविर में डॉ प्रमोद मेहता,शंकर जोशी,मयंक मेहता,कमल भोजक,दीपिका मनोज कोहली,प्रताप सिंह ,भूपाल मेहता,पंकज थुवाल,शंकर बिष्ट,महेंद्र जीना,मोहित कनवाल,शशांक मेहता,सौरभ कनवाल,राजू कनवाल,गुड्डु कनवाल,मनोज कनवाल आदि ने रक्तदान किया।
इस मौके पर डॉ0 विक्टर मसीह मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा,डॉ आएस शाही,सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश गुरुरानी, बी.एस मनकोटी,नर्सिंग एंड पैरामेडिकल एसोशिएशन के पदाधिकारी सहित नर्सिग और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
रक्तदान शिविर में पंजीकृत कुल 60 रक्तदाताओं मे से 27 लोगों ने रक्तदान किया। कुछ लोग 15 दिन के अंदर कोविड वैक्सीन लगाने के कारण, हीमोग्लोबिन की कमी और कुछ समयाभाव के चलते रक्तदान नही कर सके। नर्सिंग एंड पैरामेडिकल एम्प्लॉयी वेलफेयर एसोशिएशन ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों की आयोजन की बात कही है।