Almora – 7.64 ग्राम स्मैक के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने 7.64 ग्राम स्मैक के साथ एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा सीओ विमल प्रसाद और सीओ आपरेशन ओशिन जोशी…

Almora - 22 year old youth arrested with 7.64 grams of smack

अल्मोड़ा पुलिस ने 7.64 ग्राम स्मैक के साथ एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा सीओ विमल प्रसाद और सीओ आपरेशन ओशिन जोशी के नेतृत्व और पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस, एसओजी,एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कल करबला तिराहे के पास से चेकिंग कर अभियुक्त राहुल सिंह बिष्ट के कब्जे से 7.64 ग्राम स्मैक बरामद की। अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सिंह बिष्ट, उम्र- 22 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट, निवासी दुगालखोला, अल्मोड़ा का बताया जा रहा है। बरामद 7.64 ग्राम स्मैक की कीमत 76400 रूपये बताई जा रही है। पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार,कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह,राकेश भट्ट शामिल रहे।