Almora: 20660 students in 128 examination centers will give board exam
अल्मोड़ा, 31 दिसंबर 2020
अल्मोड़ा (Almora) कोविड काल के बीच शिक्षा महकमे ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। जनपद में इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 128 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 20660 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
परिषदीय परीक्षा—2021 के लिए इस बार जिले में कुल 20660 छात्र—छात्राएं पंजीकृत है। जिसमें 19908 संस्थागत एवं 752 यक्तिगत छात्र—छात्राएं सम्मिलित हैं।
उम्मीद— नया साल (New year) क्या पहाड़ में होगीं बुनियादी सुविधाएं बहाल ?
हाईस्कूल की परीक्षा में 10846 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। संस्थागत 10471 विद्यार्थी हैं इनमें 5254 बालक और 5217 बालिकाएं हैं वही, व्यक्तिगत 375 विद्यार्थियों में 293 बालक और 82 बालिकाएं हैं।
इंटरमीडिएट में पंजीकृत 9814 बच्चों में 9437 संस्थागत और 377 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। 9437 संस्थागत परीक्षार्थियों में 4469 बालक और 4968 बालिकाएं हैं। व्यक्तिगत 377 परीक्षार्थियों में 244 बालक और 133 बालिकाएं शामिल हैं।
बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए कुल 128 केंद्रों में 12 केंद्र केवल बालिकाओं के लिए है, जबकि 116 परीक्षा केंद्र छात्र व छात्राओं दोनों के लिए बनाए गए हैं। इसमें 22 केंद्र सवेंदनशील श्रेणी में रखे गए है। जनपद में अतिसंवेदनशील श्रेणी में कोई भी केंद्र नहीं है।
परिषदीय परीक्षा—2021 के लिए सबसे अधिक परीक्षार्थियों वाला केंद्र राइंका बग्वालीपोखर, द्वाराहाट है, जहां 415 छात्र—छात्राएं पंजीकृत है। जबकि सबसे कम परीक्षार्थियों वाला केंद्र राइंका योगसैंणरामपुर, चौखुटिया है, जहां कुल छात्र संख्या 78 है।
Almora- पालिका कर्मी का ब्रेन स्ट्रोक से निधन
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि 2021 के लिए 5 नए मिश्रित परीक्षा केंद्र बनाएं गए है, जिसमें राइंका चौरा हवालबाग, राइंका धौलछीना, राइंका देवीथल, राकंइंका मासी व राकंइंका भरसोली सम्मिलित है वही, छात्र संख्या मानकानुसार नहीं होने के कारण इस बार राइंका कमलेश्वर, राइंका मनान, राइंका शेर, राइंका भंडारखोला व राइंका स्यालीधार को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया हैं।