अल्मोड़ा। जनपद में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है। जनपद में मंगलवार को 93 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और बुधवार को 19 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये। नगर क्षेत्र में 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें टम्टा मोहल्ला, भ्यार खोला आदि स्थानों में लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैै। एक पुलिस कर्मी का कोरोना सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आया है।
बुधवार को हवालबाग ब्लॉक में 5, चौखुटिया ब्लॉक में 3, धौलादेवी ब्लॉक में 3, ताकुला ब्लॉक में 1, द्वाराहाट ब्लॉक में 2 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। अल्मोड़ा जिले में अब 1031 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 829 लोग स्वस्थ हो चुके है। अल्मोड़ा जनपद में अभी तक 199 एक्टिव कोरोना पेंशेंट विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे है।