Almora- 16 पेटी अवैध शराब के साथ 2 दबोचे, ये था प्लान पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा, 27 फरवरी 2021अल्मोड़ा (Almora) शराब तस्करों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 व्यक्तियों को पुलिस ने…

almora

अल्मोड़ा, 27 फरवरी 2021
अल्मोड़ा
(Almora) शराब तस्करों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 16 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…..

Almora- हवालबाग में दिव्यांगों को निशुल्क उपकरणों का किया वितरण

दरअसल भतरौंजखान थाना पुलिस द्वारा चौड़ी घट्टी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन संख्या— यूके 01 टीए—2113 की चेकिंग की गई तो वाहन में सवार दो व्यक्तियों हिम्मत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी, जाख सल्ट व मदन सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी, हरड़ा के कब्जे से 16 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत 40 हजार रुपये तक आंकी जा रही है।

यह भी पढ़े…..

Almora- “उत्तराखण्ड में भी केजरीवाल” कैंपेन जारी

थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद ने बताया कि अभियुक्त बेतालघाट से हरड़ा राजस्व क्षेत्र में जिसमें हिम्मत सिंह की वाहन से मदन सिंह द्वारा अपने जनरल स्टोर की दुकान में शराब बेचने हेतु ले जा रहे थे, पुलिस की चैकिंग में पकड़े गये।

उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना भतरौंजखान में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद के अलावा कांस्टेबल मोहन चंद मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/