Almora- व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण का मार्ग प्रसस्त करता है योग, योग कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रखी राय, 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन

अल्मोड़ा (Almora) । एसएसजे परिसर में विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का चिकित्सकीय अनुप्रयोग विषय पर चल रही 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया…

Almora

अल्मोड़ा (Almora) । एसएसजे परिसर में विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का चिकित्सकीय अनुप्रयोग विषय पर चल रही 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया है। इस मौके पर मुख्य वक्ता नरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान की विषम परिस्थितियों में कठिन परिश्रम के बलबूते युवाओं को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।


इस मौके पर 10 दिनों तक प्रशिक्षण लेने वाले 375 परिक्षार्थियों को योग रक्षक की उपाधि से नवाजा गया। कार्यक्रम में योग विभाग के अध्यक्ष डा. नवीन भट्ट द्वारा लिखी पुस्तक योग दिग्दर्शिका का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि यूआरओ के कुलपति प्रो.एचएस धामी, नरेश कुमार, अल्मोड़ा (Almora)
परिसर निदेशक प्रो. आरएस पथनी,सुरेश पांडे, डा. विनोद नौटियाल,डा. रजनी नौटियाल, प्रो. आराधना शुक्ला,प्रो. एसए हामिद,प्रो. अनिल जोशी,प्रो. दया पंत, डा. मुकेश सामंत,डा.संजय टम्टा ने किया। इस दौरान 20 अप्रैल को हुई योग ​प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहे मीना कार्की,मोहित कुमार,चंदन सिंह बिष्ट को 501 रुपये की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

Almora Breaking— चोरो ने तोड़े अल्मोड़ा की बाजार में दुकानों के ताले

सामुहिक प्रतियोगिता में एसएसजे परिसर प्रथम, राजकीय महाविद्यालय खटीमा द्वितीय,राजकीय महाविद्यालय काशीपुर तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि प्रो. धामी ने कहा कि कुमांऊ विश्वविद्यालय का योग विभाग समाज कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है जिसके लिए वह बधाई का पात्र है। उन्होंने योग और गणित की समरूपीयता की भी उदाहरणों के साथ जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो. आरएस पथनी ने की।

इस मौके पर डा.प्रेम प्रकाश पांडे, प्रो. बीडीएस नेगी, डा. आरसी मौर्या, मोनिका भैसोड़ा, सीमा चौहान,डा. लल्लन कुमार सिंह, ज्योति चुफाल, हेमलता अवस्थी, रितेश कुमार सिंह, गिरीश अधिकारी, संदीप नयाल, भाष्कर तिवारी, पंकज खंपा, पवन जोशी, भावना कबडवाल, ऋतु पांडे आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/