Almora::10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव 22 से, स्टार नाइट रहेंगी मुख्य आकर्षण

Almora:: 10-day Kumaon Festival from 22, Star Night will be the main attraction गुरुवार को पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के…

Screenshot 2022 0818 191515

Almora:: 10-day Kumaon Festival from 22, Star Night will be the main attraction

गुरुवार को पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य एवं गायन, खेल प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
इसके अलावा हर रोज स्टार नाइट भी होगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 22 अगस्त सोमवार को नंदादेवी मंदिर से मुख्य बाजार होते सिद्धनौला तक कलश यात्रा और सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा।

अल्मोड़ा , 18 अगस्त 2022- अल्मोड़ा में 22 अगस्त से कुमाऊं महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।


यह कार्यक्रम जीआईसी (GIC Almora)खेल मैदान में आयोजित होगा। आयोजकों की ओर से कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां तेज हो गई है।

कार्यक्रम श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है। हर रोज आयोजित होने वाली स्टार नाइट कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगी।

पत्रकार वार्ता में दी गई कार्यक्रम की जानकारी

Almora::10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव 22 से, स्टार नाइट रहेंगी मुख्य आकर्षण
Almora::10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव 22 से, स्टार नाइट रहेंगी मुख्य आकर्षण

गुरुवार को पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य एवं गायन, खेल प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।


इसके अलावा हर रोज स्टार नाइट भी होगी।

उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 22 अगस्त सोमवार को नंदादेवी मंदिर से मुख्य बाजार होते सिद्धनौला तक कलश यात्रा और सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा। जिसके बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बताया कि सांस्कृतिक जुलूस के दौरान बच्चों के लिए ऊंट की सवारी का भी इंतजाम किया गया है।


यही नहीं प्रतिदिन शाम 5 बजे से विभिन्न विद्यालयों के रंगारंग कार्यक्रम होंगे, सायं 6 बजे से नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन और वॉलीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।समापन के दिन 31 अगस्त को सायं 3 बजे से जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्टार नाइट होगी आकर्षण का केन्द्र

कार्यक्रम में प्रतिदिन स्टार नाईट का आयोजन होगा, यह कार्यक्रम शाम 8 बजे से शुरू होंगे इसमें राकेश कनवाल, दीवान कनवाल,हरिमानंद,कौशल पांडे,माया उपाध्याय, प्रकाश कुमार,खुशी जोशी,कैलाश कुमार, गोविंद दिगारी, बेबी प्रियंका, विकास भारद्वाज, रमेश बाबू गोस्वामी, इन्दर आर्या, एसी भारद्वाज सहित अनेक उभरते कलाकारों की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मुख्य संयोजक अमरनाथ सिंह नेगी, वैभव पांडे, मनोज सिंह पंवार, दीपक साह, पंकज भगत, डॉ. संतोष बिष्ट आदि मौजूद रहे।