Almora Breaking— एक शिक्षक व 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Almora Breaking- One teacher and 13 students Corona positive अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2020(Almora Breaking) जनपद के सरकारी स्कूलों में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण…

breaking uttarakhand uttarakhand me rashan ki dukane lkhone par naya nirnay

Almora Breaking- One teacher and 13 students Corona positive

अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2020
(Almora Breaking) जनपद के सरकारी स्कूलों में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने शिक्षा ​व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अब जिले के चौखुटिया ब्लाक के एक इंटर कॉलेज में एक शिक्षक व 13 छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एक साथ इतनी संख्या में छात्रों के संक्रमित पाए जाने से स्कूल समेत क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल

दरअसल, विकासखंड के तड़ागताल इंटर कॉलेज में बीते दिनों एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। शुक्रवार को एहतियातन स्कूल के शिक्षकों व छात्रों समेत कुल 107 कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

9 महीने बाद आज से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान (Higher educational institutions), यह रहेगी जरूरी गाइड लाइन

सोमवार को सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 13 छात्र व एक शिक्षक का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। जिससे स्कूल व अभिभावकों में हड़कंप मच गया।

खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूल को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव छात्रों व शिक्षक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर उनकी कोरोना जांच की जाएगी।

हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें