Almora:: लमगड़ा में घर के पास ही महिला पर झपटा गुलदार (leopard)

  अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2021-लमगड़ा ब्लाँक के तोली गांव में घर के पास ही काम कर रही महिला पर गुलदार (leopard) ने हमला कर दिया।…

e20d02adea7d0a6c319eeb0ff6f866a7
 

अल्मोड़ा, 24 अगस्त 2021-लमगड़ा ब्लाँक के तोली गांव में घर के पास ही काम कर रही महिला पर गुलदार (leopard) ने हमला कर दिया।

इस हमले में महिला लहुलुहान हो गई जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार गांव की गोविंदी डसीला मंगलवार को अपराह्न घर के पास ही कुछ काम कर रही थी तभी अचानक उस पर गुलदार (leopard) ने हमला कर दिया। महिला ने शोर मचाने के साथ ही leopard से भिड़ गई। शोर के बाद गुलदार वहां से भाग गया।

इस बीच ग्रामीण आनन फानन में ग्रामीण महिला को लेकर लमगड़ा अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्र सिंह डसीला ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई कर ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।