अल्मोड़ा: हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहा डीजल,पेट्रोल का टैंकर सोमवार रात लगभग 11 बजे बाड़ेछीना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टैंकर के आगे की कमानी का पट्टा टूटने के कारण यह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में अल्मोड़ा फायर यूनिट और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टैंकर में सवार चालक शमशेर सिंह और परिचालक गुरसहज सिंह, निवासी बाजपुर, कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर, पूरी तरह सुरक्षित हैं।
तेल का रिसाव जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
टैंकर से लगातार पेट्रोल-डीजल का रिसाव हो रहा है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत फायर यूनिट आवश्यक दूरी पर तैनात है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है, और आसपास के इलाके को एहतियातन खाली करा दिया गया है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की अपील की है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए राहत एवं बचाव दल पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।