अब कुछ ही मिनटों में पहुंच सकते हैं Almora से Dehradun और Pithoragarh, जानिए कैसे

Almora से Dehradun और Almora से Pithoragarh जाना हुआ आसान। अब कुछ ही मिनटों में इन जगहों पर आसानी से पहुंच सकते हैं। दरअसल, (Almora…

Almora to Dehradun and Almora to Pithoragarh heli service will start soon

Almora से Dehradun और Almora से Pithoragarh जाना हुआ आसान। अब कुछ ही मिनटों में इन जगहों पर आसानी से पहुंच सकते हैं। दरअसल, (Almora Helicopter Service) में जल्द ही heli service शुरू होने वाली है। Delhi से यहां पहुंची DGCA की team ने heli service का trial किया जो कि सफल रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही टीम अपनी report पेश करेगी, जिसके बाद heli service शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि शुरुआत में heli service Almora से Dehradun और Almora से Pithoragarh के लिए शुरू होगी।

वर्तमान में अल्मोड़ा से Dehradun के लिए बस से करीब 10 घंटों का सफर तय करना पड़ता है, पर heli service से महज एक घंटे में आप Almora से Dehradun पहुंच जाएंगे। किराए की बात करें तो Almora से Dehradun का किराया 2500 रुपये प्रति सवारी रखा गया है, तो वहीं Almora से Pithoragarh का किराया 1500 रुपये होगा।