Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में शौर्य दीवार का हुआ उद्घाटन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में भारत के वीर शहीदों की याद में शौर्य दीवार की स्थापना की गई है। आज शौर्य दीवार का अनावरण…

Shaurya Wall inaugurated in Soban Singh Jeena University, Almora

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में भारत के वीर शहीदों की याद में शौर्य दीवार की स्थापना की गई है। आज शौर्य दीवार का अनावरण विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्राध्यापकों ने किया। अल्मोड़ा परिसर के गणित विभाग में स्थापित इस शौर्य दीवार में देश की रक्षा को लेकर प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को लेकर दीवार तैयार की गई है।

कुलपति प्रो भंडारी ने कहा कि विश्वविद्यालय बनने के बाद सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय आज अपना स्वरूप गृहण कर चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय ने नवीन शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम को इस वर्ष ने क्रियान्वित कर दिया है।

विश्वविद्यालय में स्थापित किए गए हरेला पीठ, स्वामी विवेकानन्द शोध एवं अध्ययन केंद्र, लक्ष्मी देवी टम्टा महिला केंद्र आदि के साथ वनस्पति, शिक्षा, योग, मनोविज्ञान, दृश्यकला, विधि आदि सभी विभागों ने कोरोनाकाल से लेकर अब तक प्रशंसनीय कार्य किया है। आगे भी समुदायों के बीच जाकर कार्य करेंगे।

कहा कि विश्वविद्यालय के बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ महाविद्यालय परिसर बनने की दिशा में अंतिम चरणों में है। शीघ्र ही हम इन परिसरों में भी संरचनात्मक, अध्ययन-अध्यापन की स्थिति को लेकर आगे कार्य करेंगे। प्रो भंडारी ने कहा कि शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों एवं छात्रों के सहयोग से हमने अपने विश्वविद्यालय को ऊँचाई में लाने का प्रयास किया है। हमारे विश्वविद्यालय की ऊर्जावान फैकल्टी से हमें काफी आशा है।

वो सकारात्मक भाव से विश्वविद्यालय को सही दिशा की ओर ले जाने के लिए कार्य करें। शिक्षक छात्रों के साथ साथ समाज को दिशा देते हैं। शिक्षक अकादमिक गतिविधियों को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षक जिम्मेदारी से कार्य करें। विश्वविद्यालय का पुस्तकालय छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहा है। पुस्तकालय को आधुनिक किया जा रहा है।

संबोधन में प्रो भंडारी ने कहा कि बीसीए, विधि, दृश्यकला, बीबीए आदि विषयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। विद्यार्थी यहां आकर विद्या ग्रहण करने के लिए आना चाहते हैं। उन्होंने सभी विभागों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर बंधुओं के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह ने संवाद कार्यक्रम में आभार जताया।
शौर्य दीवार के अनावरण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षणेत्तर बंधु एवं काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।