अल्मोड़ा। 1 जुलाई 2022- प्रो० सुनील नौटियाल ने आज गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। बताते चलें कि पदभार ग्रहण करने से पूर्व प्रो० नौटियाल बंगलूरू स्थित सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संस्थान के पारिस्थितिक अर्थशास्त्र और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे।
संस्थान के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने पर संस्थान के निवर्तमान निदेशक प्रभारी, ई० किरीट कुमार एवं समस्त संस्थान परिवार ने उनका स्वागत किया तथा उन्हें उनकी नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी तथा साथ ही अपेक्षा की की उनके नेतृत्व में संस्थान नई उंचाईयों को प्राप्त करेगा।
कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने भी प्रो० सुनील नौटियाल के कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।