अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक को किया सकुशल बरामद

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने अपनी तत्परता से एक गुमशुदा नाबालिग बालक को सकुशल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक 19.11.2022 की प्रातः समय…

IMG 20221120 WA0034

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने अपनी तत्परता से एक गुमशुदा नाबालिग बालक को सकुशल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक 19.11.2022 की प्रातः समय 3.50 बजे के आस पास प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा को भगरतोला निवासी एक व्यक्ति का फोन आता है कि उनके नाबालिग लड़का घर से गायब है और उसके स्कूल की ड्रेस नदी किनारे मिली है, मुझे लगता है कि उसका अपहरण हो गया है और उसके साथ कोई अनहोनी हो गई‌ है। बताया कि मेरा निवास स्थान राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन बड़ी उम्मीद के साथ आपको बता रहा हूं।

एसएसपी अल्मोड़ा ने गुमशुदा नाबालिग बालक के पिता की पीड़ा को समझते हुए राजस्व पुलिस क्षेत्र होने के बावजूद तत्काल गुमशुदा नाबालिग बालक को शीघ्र तलाश करने के लिए थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार को तत्काल टीम रवाना करने के लिए निर्देशित किया गया तथा एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा,कोतवाली अल्मोड़ा व डायल 112 को भी सक्रिय कर खोजबीन शुरू करवाई गईं।

थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार के नेतृत्व में दन्या पुलिस/डायल 112 की एक टीम द्वारा जंगलों में कांबिंग करते हुए खोजबीन शुरू की गई, दूसरी टीम द्वारा क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी व क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग शुरू की गई। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा टीम द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की गई तथा प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा भी लगातार लोगों से जानकारी जुटाते हुए छानबीन शुरू की गई। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों को बारीकी के साथ चेक किया गया व सैकड़ों वाहनों की चेकिंग की गई।

अंततः एसएसपी अल्मोड़ा के तत्काल एक्शन व थाना दन्या, कोतवाली अल्मोड़ा, SOG/एएनटीएफ अल्मोड़ा, राजस्व पुलिस व डायल 112 के बेहतरीन टीम वर्क व अथक प्रयासों के फलस्वरुप 10 घंटों के भीतर गुमशुदा बालक को नगर अल्मोड़ा के अंजली हॉस्पिटल के पास से सकुशल बरामद किया गया। अपने पुत्र को सकुशल वापस पाने के बाद परिजनों ने एसएसपी अल्मोड़ा और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।