अल्मोड़ा। पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर जड़ी-बूटी दिवस समारोह आयोजित करते हुए औषधीय पौधों का रोपण पतंजलि वन में पतंजलि परिवार अल्मोड़ा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी जसवंत सिंह, प्रभारी रूप सिंह बिष्ट, भूपेंद्र वल्दिया, पंकज भट्ट , महिला पतंजलि प्रभारी माया भोज, तहसील प्रभारी मंजू जोशी, महामंत्री तुलसी सिराडी आदि शामिल रहे |