Almora- होली एंजिल पब्लिक स्कूल की काशीपुर में खुली ब्रांच

अल्मोड़ा। 02 जुलाई 2022- अल्मोड़ा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय होली एंजिल पब्लिक स्कूल की नई शाखा “होली एंजिल पब्लिक स्कूल एवं होली एंजिल स्पोर्ट्स अकादमी…

New Branch of Almora- Holy Angel Public School

अल्मोड़ा। 02 जुलाई 2022- अल्मोड़ा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय होली एंजिल पब्लिक स्कूल की नई शाखा “होली एंजिल पब्लिक स्कूल एवं होली एंजिल स्पोर्ट्स अकादमी काशीपुर” का भूमि पूजन दिनांक 01 जुलाई को किया गया। बताया गया कि इस शाखा में नवीन तकनीक के द्वारा जहाँ शिक्षा दी जाएगी वहीँ बच्चों के शारीरिक विकास हेतु खेलों की विधिवत शिक्षा भी देने की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट तथा प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने भूमि पूजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र ही इस लक्ष्य को पूरा करने का आश्वासन दिया। विद्यालय की नई शाखा के शुभारम्भ पर विद्यालय परिवार में प्रसन्नता व्याप्त है।