Almora: डॉक्टरों पर प्रसूता के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, रेफर कर दिए नवजात ने महिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले तोड़ा दम

अल्मोड़ा, 18 जुलाई 2022- अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लाक मुख्यालय के पीएचसी में सामान्य प्रसव के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते एक नवजात…

Almora: Doctors accused of misbehaving with maternity,

अल्मोड़ा, 18 जुलाई 2022- अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लाक मुख्यालय के पीएचसी में सामान्य प्रसव के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते एक नवजात को अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया।


लेकिन अल्मोड़ा पहुंचने से पहले ही नवजात ने दम तोड़ दिया। इधर प्रसूता समेत परिजनों ने पीएचसी ताकुला के डाक्टरों और कर्मचारियों पर प्रसुता से मारपीट और अभ्रदता का आरोप लगाया है।


जानकारी अनुसार बागेश्वर जिले के काफलीगैर गैरीगाढ़ निवासी पूजा लोहनी (24) पत्नी ललित मोहन लोहनी को बीते रविवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन ताकुला पीएचसी लेकर पहुंचे।

जहां करीब रात 12 बजे नवजात ने जन्म लिया। लेकिन सामान्य प्रसव के बाद नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रहीं थी। जिस कारण डाक्टरों ने नवजात को अल्मोड़ा रेफर कर दिया। पर अल्मोड़ा पहुंचने से पहले ही नवजात ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने डाक्टरों और कर्मचारियों पर प्रसूता के साथ मारपीट समेत कई अन्य आरोप भी लगाए है।