almora: चिकित्सक ललित पंत के पिता का निधन

अल्मोड़ा के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर ललित पंत के पिता त्रिवेणी प्रसाद पंत का निधन हो गया है,उन्होंने अपने अल्मोड़ा के मैणी गांव स्थित आवास…

IMG 20230315 WA0018

अल्मोड़ा के जाने माने चिकित्सक डॉक्टर ललित पंत के पिता त्रिवेणी प्रसाद पंत का निधन हो गया है,उन्होंने अपने अल्मोड़ा के मैणी गांव स्थित आवास में अंतिम सांस ली।उनके निधन पर चिकित्सकों सहित सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने दुख जताया है।


त्रिवेणी प्रसाद पंत पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, आज सुबह 10:30 बजे ले आसपास उन्होंने अपने बड़े पुत्र डॉक्टर ललित पंत के मैणी ग्राम स्थित आवास में अंतिम सांस ली।वह अपने पीछे पत्नी,पुत्र डॉक्टर ललित पंत,मोनू पंत और 2 पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।उनका अंतिम संस्कार आज देर शाम हरिद्वार में होगा।