दो जिलो के पर्यावरण को जो नुकसान पहुंचा है, उससे हिमालय के भविष्य को खतरा पैदा हो गया है.मर्तोलिया ने कहा कि जिप सदस्य बनने के बाद वे जिले के भीतर कहीं का भी इस तरह का मामला होने पर उसे अंजाम तक ले जाएंगे. कहा कि हम आज पर्यावरण के इस तरह के मामलों को गंभीरता से नहीं लेते है तो आने वाली पीढ़िया हमें कभी भी माफ नहीं करेंगी|
मर्तोलिया ने कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे| दिल्ली जाकर एन.जी.टी.में इस मामले को दर्ज करवा कर एक मिशाल पेश करेंगे|