अल्मोड़ा 19 मार्च, 2020
आबकारी व्यवस्थापन वर्ष 2020-21 हेतु गुरुवार यानि आज लाटरी के माध्यम से शराब की दुकानों (wine shops) का आवंटन किया गया। पहले दिन कुल 29 शराब की दुकानों का आवंटन किया गया।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद में कुल 58 शराब की दुकानें (wine shops) हैं। जिसमें 8 को नवीनीकृत किया गया है। 29 शराब की दुकानों (wine shops) जिनमें 21 विदेशी एवं 08 देशी शराब की दुकानें (wine shops) शामिल हैं, के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिनका आज लाटरी सिस्टम से आवंटन किया गया।
उन्होंने बताया कि 18 देशी मदिरा दुकानों (wine shops) , 02 विदेशी एवं 1 बीयर की दुकान के लिए कोई आवेदन नहीं हुआ। इन दुकानों हेतु 21 मार्च को आवेदन व 23 मार्च को लाटरी प्रक्रिया द्वारा दुकानें आवंटित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए कुल 134 करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष आज 86 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 2019-20 हेतु भी 134 करोड़ का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष कुल 80 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर एसएसपी पीएन मीणा, डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी, कोषाधिकारी प्रकाश पंत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, आबकारी निरीक्षक तारा चन्द्र पुरोहित के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।