allegation of ukd spokepersen
अल्मोड़ा, 20 मार्च 2022- उत्तराखंड क्रांति दल(ukd) के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत के बावजूद बीजेपी द्वारा सरकार नहीं बन पाने पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी बीजेपी सरकार नहीं बना पा रही है जबकि पंजाब में सरकार ने काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चुनावों में धनबल का जो प्रदर्शन किया गया इसका परिणाम ऐसा ही होना था।
कांडपाल ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान राज्य बनने से पूर्व पिछड़े क्षेत्र के रुप में थी, राज्य बनने के दो दशक के बाद भी सरकारी अनदेखी के चलते स्थितियां गंभीर हैं पलायन से पहाड़ खाली हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने को राजनीतिक दल जिस तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर चुनाव जीतते हैं उसका फल हमेशा जनता को भुगतना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी में सरकार गठन को लेकर चल रही आंतरिक गुटबाजी अब सतह पर आ गई है और साफ हो गया है कि भाजपा अपने परिवार के असंतोष को कम नहीं कर पा रही है।