अल्मोड़ा: खसपड़ क्वैराली गांव में अतिक्रमण का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को दी सूचना

Allegation of encroachment in Khaspar Kwaraali village अल्मोड़ा: धौलादेवी के खसपड़ क्वैराली में अज्ञात लोगों के द्वारा पनुवानौला गोलू मंदिर के पास दीवाली की रात…

Screenshot 2024 1103 121254

Allegation of encroachment in Khaspar Kwaraali village

अल्मोड़ा: धौलादेवी के खसपड़ क्वैराली में अज्ञात लोगों के द्वारा पनुवानौला गोलू मंदिर के पास दीवाली की रात को वन पंचायत की भूमि में अवैध तरीके से कटाना किया।


ग्रामीणों ने smd भनोली तथा चौकी प्रभारी जागेश्वर को इसकी सूचना दी गयी जिसमें smd भनोली के द्वारा वनक्षेत्राधिकारी जागेश्वर को मामले की जाँच के आदेश दिए हैं ।


ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी से 750 वर्ग मीटर वन भूमि पर अवैध कटान कर अतिक्रमण किया है। साथ ही ग्रामीणों ने दोषी के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी।


ग्राम प्रधान शोभा देवी, सरपंच लीला देवी,जयपाल सिंह,रोहित‌ गैड़ा, विकास पांडे सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने हस्ताक्षरित पत्र पुलिस व वन विभाग को दिया है।