बिना पेंशनर्स‌ की राय‌ के ही गोल्डन कार्ड के नाम पर पेंशन से धनराशि काटने का आरोप, पेंशनर्स के धरने को विधायक का समर्थन

Allegation of deducting money from pension in the name of golden card without the opinion of pensioners अल्मोड़ा, 05 नवंबर 2022- गांधी मूर्ति चौधानपाटा के…

Allegation of deducting money from pension in the name of golden card without the opinion of pensioners

अल्मोड़ा, 05 नवंबर 2022- गांधी मूर्ति चौधानपाटा के सामने धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

इस मौके पर विधायक अल्मोड़ा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई है कि उनकी 21 महीने की की कटौती को वापस किया जाए उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की भांति निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और जिन्होंने स्वास्थ्य योजना को स्वीकार नहीं किया है उनको केंद्र सरकार की तरह 1000 रुपया चिकित्सा भत्ता दिया जाए।

धरने के दौरान पेंशनर्स ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा गोल्डन के कार्ड के नाम पर पेंशनर्स पारिवारिक पेंशन का शोषण किया जा रहा है प्राधिकरण द्वारा 1 जनवरी 2021 से नवंबर 2021 तक बिना पेंशनर की राय लिए उनकी पेंशन से धन राशि की कटौती कर दी गई जब माननीय न्यायालय नैनीताल द्वारा उस पर रोक लगाई गई तो प्राधिकरण द्वारा 25 अगस्त 2022 को समाचार पत्र में एक विज्ञप्ति जारी कर विकल्प भरने हेतु कहा गया और विकल्प की भाषा में लिखा कि जो पेंशनर विकल्प नहीं भर पाएंगे उनकी हम स्वास्थ्य योजना को सहमति मान लेंगे ।
कहा कि बहुत से पेंशनर जो पहाड़ी क्षेत्र में रहते हैं फोन का यूज नहीं करते जिनको समाचार पत्र नहीं मिलते उनको यह पता नहीं रहा कि कोई विकल्प है और उन सब की कटौती कर दी गई ।


ठीक दिवाली से पहले उनकी 10 माह की पेंशन की कटौती कर दी गई है जिससे पेंशनरों को दीवाली जैसे त्यौहार मनाने में बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ा 5 नवंबर को गांधी मूर्ति चौधान पाटा के सामने धरना देकर माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

विधायक अल्मोड़ा के माध्यम से जिसमें मांग की गई है कि उनकी 21 महीने की की कटौती को वापस किया जाए उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की भांति निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और जिन्होंने स्वास्थ्य योजना को स्वीकार नहीं किया है उनको केंद्र सरकार की तरह ₹1000 चिकित्सा भत्ता दिया जाए यदि उत्तराखंड सरकार सभी पेंशन को स्वास्थ्य योजना में लाना चाहती है तो पैसों की कटौती कार्यरत कमर्चारी से आधी करते हुए इस योजना को लागू किया जाए इसी क्रम में आज एक ज्ञापन 3 सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया गया है ।


आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, संचालन हेमचंद्र जोशी ने किया धरना स्थल पर चंद्रमणि भट्ट, भैरव उपाध्याय , नवीन लाल साह, जेसी दुर्गापाल, आनंद सिंह , प्रताप सिंह सत्याल, गोकुल सिंह रावत , किशन चंद जोशी , प्रकाश चन्द्र जोशी, दीवान सिंह नयाल, दिनेश चंद तिवारी, दीपक जोशी कैलाश चंद्र जोशी , आनन्दबल्लभ लोहनी, सुंदर लाल चौधरी, हरीश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, बलवंत सिंह मेहता, केपी जोशी, पुष्पा कैडा, चंद्रकांत जोशी, राजेंद्र सिंह, ललित मोहन सिंह आनंद सिंह ऐरी, गिरीश जोशी , आनंद सिंह नेगी गिरीश चंद तिवारी, ललित त्रिवेदी , गणेश जोशी नरेश चंद्र तिवारी ,एमसी कांडपाल, आनंद सिंह ऐरी गौरीदत्त भट्ट , पीसी तिवारी, लक्ष्मण सिंह एठानी , पीएस बोरा आदि पेंशनर उपस्थित थे ज्ञापन विधायक मनोज तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा विधायक ने पेंशनर्स की समस्या मुख्यमंत्री जी के सम्मुख रखने और विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया गया।