आरोप:: सीवर कार्य कर रहे कामगारों के साथ अभद्रता, काम रोका

Allegation: Misbehavior with workers doing sewer work, work stopped अल्मोड़ा, 12 जनवरी 2024- अल्मोड़ा के जाखनदेवी में चल रहे सीवर कार्य को शुक्रवार 12 जनवरी…

IMG 20240112 WA0012

Allegation: Misbehavior with workers doing sewer work, work stopped

अल्मोड़ा, 12 जनवरी 2024- अल्मोड़ा के जाखनदेवी में चल रहे सीवर कार्य को शुक्रवार 12 जनवरी को संबंधित ठेकेदार द्वारा रोक दिया गया ।
जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
मौके पर निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि उनके साथ व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील साह एवं जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी पहुंचे उसके पश्चात उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम संजीव वर्मा से फोन द्वारा वार्ता की।
मोनू ने बताया कि मौके पर संबंधित जे.ई.दीपक जोशी पहुंचे और उन्होंने बताया कि कल रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ठेकेदार जाहिद सैफी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई जिसे सीवर लाइन में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा रोष उत्पन्न किया गया एवं कार्य बंद कर दिया गया।
सभासद अमित साह मोनू ने उनको आश्वासन दिया कि जनहित का कार्य होने जा रहा है आप इस कार्य को शुरू करें और इसमें व्यवधान करने वालों के ऊपर कार्यवाही करने के लिए हम लोग भी आपके साथ हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है ।और सीवर कार्य भी अब आरंभ हो गया है जिससे क्षेत्रवासियों ने भी राहत की सांस ली और कार्य आरंभ होने से जल्द से जल्द ही सीवर लाइन कार्य पूर्ण हो जाएगा और लोगों को सीवर लाइन की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
वार्ता कर कार्य शुरू करवाने वालो मैं निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,अतुल पांडे गणेश दत्त उपाध्याय,परीक्षित पंत,अभिषेक जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।