दुखद:- आलवेदर रोड पर एक और हादसा, रोडवेज बस पर गिरा बोल्डर, कई यात्री घायल

डेस्क :- पिथौरागढ़ के घाट मटेला के पास ऑलवेदर रोड में एक और हादसा सामने आया है | यहां पिथौरागढ़ से लखनऊ जाने वाली रोडवेज…

IMG 20190228 WA0111

डेस्क :- पिथौरागढ़ के घाट मटेला के पास ऑलवेदर रोड में एक और हादसा सामने आया है | यहां पिथौरागढ़ से लखनऊ जाने वाली रोडवेज की बस पर बड़ा पत्थर गिरने की सूचना है, घटना में
10 यात्रियों के घायल होने की सूचना आ रही है, बस में
33 यात्री सवार थे |
108 एम्बुलेंस, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है ट
बताया जा रहा है कि रोडवेज की बस यूके 07 पीए 2850 जिसमें 33 यात्री सवार थे , मटेला के पास पथर गिरने से लगभग 10 यात्रियों को चोट आई है , चोटिल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से पिथौरागढ़ हॉस्पिटल पहुँचाया गया अन्य यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से आगे के लिए भेज दिया गया है , एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर ही मौजूद है । यह घटना गुरुवार की सुबह 11:00 बजे हुई |