टनकपुर से पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड के लिए फिर से 7000 पेड़ों की बलि

  लोहाघाट से नकुल पन्त लोहाघाट। टनकपुर से पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड में धड़ल्ले से पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे चंपावत के पर्यावरणविदों तथा…

 

लोहाघाट से नकुल पन्त

लोहाघाट। टनकपुर से पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड में धड़ल्ले से पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे चंपावत के पर्यावरणविदों तथा ग्रामीणों में पेड़ों के काटे जाने का विरोध चल रहा है पर्यावरणविदों का कहना है कि चंपावत की सुंदरता तथा पेड़ों का काटा जाना पर्यावरण के लिए भविष्य में खतरा साबित हो सकता है क्योंकि पूर्व में ऑल वेदर रोड के लिए शासन द्वारा 10,000 पेड़ों की बलि दी जा चुकी है तथा अब वन विभाग लोहाघाट से पाटन तक 7000 पेड़ और काटे जाने की बात कह रहा है लोगों का कहना है कि अगर लोहाघाट पेट्रोल पंप से पाटन पुल तक फ्लाईओवर बन जाए तो 7000 पेड़ों की बलि रुक सकती है हैरानी की बात यह है कि वन विभाग द्वारा काटे गए पेड़ों की पूर्ति हेतु अभी तक पेड़ों को लगाने हेतु जमीन चयन नहीं हो पाई है ऐसे में विभाग पर्यावरण के प्रति कितना गंभीर है अंदाज लगाया जा सकता है