छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में अल्मोड़ा में उबाल, झंडे—डंडे छोड़कर सभी छात्र संगठन हुए एकजुट, परिसर पहुंचे डिप्टी स्पीकर ने छात्रों की मांगों पर उचित कार्यवाही ​का दिया आश्वासन

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। लगातार चौथे दिन भी छात्रों का…

mamla 1
mamla 22

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। लगातार चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। सभी छात्र संगठनों के पदाधिकारियों व समर्थकों ने एकजुटता दिखाते हुए परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही चौघानपाटा के पास माल रोड में करीब आधे घंटे तक जाम लगाया। एसडीएम के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

https://uttranews.com/2019/11/18/it-is-called-an-alliance-of-the-system-the-police-station-instructed-his-officer-not-to-bring-the-dumper-of-the-mla-involved-in-mining-to-the-police-station/

मालूम हो कि यहां एसएसजे परिसर में छात्रसंघ व शिक्षकों के बीच पिछले चार दिनों से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष मामले को लेकर एकजुट हो चुके है। छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर छात्र—छात्राओं में भारी आक्रोश है। ​​सोमवार को सभी छात्र संगठनों के पदाधिकारी व छात्र—छात्राएं परिसर में एकत्रित हुए। जहां परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में छात्र—छात्राएं जुलूस निकालते हुए चौघानपाटा पहुंचे। जहां आक्रशित छात्रों ने बीच सड़क में जाम लगा दिया। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग पड़ी।

jaam 1

सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीएम को छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा व कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने तथा छात्रसंघ अध्यक्ष पर विभिन्न धाराओं में दर्ज किए फर्जी मुकदमें को वापस लिए जाने की मांग की। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के आश्ववान के बाद छात्र सड़क से उठ कर दोबारा जुलूस के साथ परिसर पहुंचे और फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

https://uttranews.com/2019/11/18/big-news-all-teachers-will-resign-from-administrative-posts-if-campus-administration-is-removed-teachers-in-ssj-took-decision-in-emergency-meeting-read-full-news/

शाम को वर्तमान व पूर्व छात्रसंघ का एक शिष्टमंडल लोनिवि के गेस्ट हाउस में ठहरे ​विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान से मिलने गया। छात्रों की मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष देर शाम प्रदर्शनकारी छात्र—छात्राओं के बीच परिसर पहुंचे। जहां डिप्टी स्पीकर चौहान ने छात्रों को उनकी सभी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। कहा कि जिस पक्ष की भी गलती सामने आएगी उस पर आवश्यक कार्यवाही होगी। जिसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों का आक्रोश कम हुआ। इस दौरान विभिन्न छात्रसंगठनों से जुड़े पदाधिकारी, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी, वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी, राजनीतिक—सामाजिक समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े सदस्यों समेत कई छात्र—छात्राएं मौजूद थे।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page
https://www.facebook.com/www.uttranews/