अयोध्या में हनुमानगढ़ी में सभी दुकानदारों ने दिया धरना, बंद की प्रसाद की दुकाने, जाने इसके पीछे की वजह

स्थानीय व्यापारी आनंद गुप्ता का कहना है कि अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए अयोध्या के व्यापारियो ने सहयोग दिया है। व्यापारी…

Screenshot 20240407 105734 Chrome

स्थानीय व्यापारी आनंद गुप्ता का कहना है कि अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए अयोध्या के व्यापारियो ने सहयोग दिया है। व्यापारी की रोजी-रोटी दुकान है और अगर रेलिंग लगा दिया जाएगा तो फिर कैसे काम चलेगा। अयोध्या में रामनवमी मेले को देखते हुए हनुमानगढ़ी पर रेलिंग लगा दी गई है जिसको लेकर अब स्थानीय दुकानदार काफी नाराज है और इसी संबंध में विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

दरअसल प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी में लाखों श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। ऐसे में हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने बैरिकेडिंग कर दी गई है। ऐसे में हनुमानगढ़ी के दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं। ग्राहक दुकानदारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसको लेकर अब दुकानदारों में विरोध शुरू कर दिया है। दुकानदारों का कहना है कि इससे पहले भी अयोध्या में कई पारंपरिक मेलों का आयोजन हुआ है। 2023 में 20 लाख से अधिक लोगों ने रामनवमी के मौके पर रामलला के दर्शन किए थे। परंतु कभी कोई हादसा या दुर्घटना यहां नहीं हुआ।

इस तरह की बैरिकेडिंग से हमारी रोजी-रोटी प्रभावित हो जाएगी। उनका कहना है कि इसके पहले जो मेले में सड़क की खुदाई कर दी गई थी उसे समय हमारी रोजी-रोटी प्रभावित हुई थी। हमारे सामने जीविका को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो जाता है। व्यापारियों ने विरोध में कहा कि हमने जिला प्रशासन और सांसद दोनों से वार्ता की है और दोनों की तरफ से हमें आश्वासन दिया गया है। जिला प्रशासन में वादा किया है कि किसी तरह से बेरीकैटिंग नहीं लगाई जाएगी। परंतु जिस तरीके से बैरियर लगाए गए हैं उस दुकान पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वह  बैरियर की जगह ड्रॉप बैरियर लगाया जाए

आश्वासन के बाद भी लगा बैरियर

स्थानीय व्यापारी आनंद गुप्ता ने बताया कि अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अयोध्या के व्यापारियों ने भी सहयोग दिया है। व्यापारी की रोजी-रोटी उसकी दुकान है और अगर रेलिंग लगा दिया जाएगा तो फिर हमारा रोजगार प्रभावित होगा। हमने इसके विरोध में जिला प्रशासन और सांसद दोनों लोगों से बात किया। हम लोगों को आश्वासन भी दिया गया था लेकिन रातों-रात यहां पर रेलिंग लगा दिया गया।

क्या है दुकानदारों का दर्द ?

स्थानीय दुकानदार सुरेंद्र कुमार ने विरोध करते हुए कहा है की रेलिंग की वजह से हमारी दुकान बंद हो गई है। हमारी दुकानों पर श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं। स्थानीय व्यापारिक सुरेश गुप्ता ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में भी हम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सारा संसार पेट के लिए रोजी-रोटी कमा रहा है।राम मंदिर आंदोलन में तमाम व्यापारी शाहिद भी हो गये। राम मंदिर निर्माण के बाद से ही तोड़फोड़ चालू है। हम लोगों ने आधी दुकान अपनी दे दी। इस तरह की बैरिकेडिंग से हमारी दुकान प्रभावित हो जाएगी। हमारी दुकानों पर ग्राहक नहीं आ पाएंगे।