विश्वविद्यालय में हो स्थाई नियुक्तियां, ठेका प्रथा हो समाप्त

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में दो दिवसीय अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की संगोष्ठी जारी है। इस कार्यक्रम में देशभर के लगभग 200 विद्यालयों…

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में दो दिवसीय अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की संगोष्ठी जारी है। इस कार्यक्रम में देशभर के लगभग 200 विद्यालयों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। देशभर से आए सभी कर्मचारियों की मांग है कि विश्वविद्यालय में शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर ठेकाप्रथा/ आउटसोर्सिंग बंद करते हुए कर्मचारियों की स्थाई नियुक्तियां की जाए तथा कर्मचारी से संबंधित समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए जिससे कि उच्च शिक्षा में सुधार किया जा सके। संगोष्ठी में निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक कर्मचारियों को संगठन से जोड़ा जाएगा तथा भारत के सभी विश्वविद्यालयों को समान रूप से अग्रणी बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों समेत अनेक केंद्रीय विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं जिसका सीधा असर उच्च शिक्षा में पड़ रहा है।